Zindademocracy

स्लिपडिस्क से ग्रसित इण्डियन आर्मी के मरीज का आधुनिक डीकम्प्रेशन मशीन द्वारा डाॅ अमित मिश्रा ने किया सफलता पूर्वक इलाज

उत्तर प्रदेश | कानपूर के खलासी लाइन स्थित टच एण्ड क्योर फिजियोथिरेपी क्लीनिक में इण्डियन आर्मी में अपनीसेवाएं दे रहे नरेश कुमार अग्निहोत्री जी का कानपुर में पहली व एकमात्र उपलब्ध डीकम्प्रेशन ट्रैक्शन मशीन द्वारा सफलता पूर्वक इलाज सम्भव हुआ। टच एण्ड क्योर फिजियोथिरेपी क्लीनिक के डायरेक्टर व फिजियो चीफ डाॅ. अमित मिश्रा ने बताया कि नरेश जी स्लिपडिस्क से ग्रसित थे। जिसके कारण उनको कमर व पैरों में झनझनाहट के साथदर्द की समस्या थी व बैठने और दस कदम भी चलने में काफी दर्द था। जिससे वह अपनी आर्मी की ड्यूटी करनेमें असमर्थ थे। काफी समय तक दवाईयां खाने व इलाज करने पर भी आराम नही मिला, फिर किसी के बताने पर डाॅ. अमित को दिखाया जिन्होनें उनको डीकम्प्रेशन ट्रैक्शन मशीन, स्पाइनल मोबिलाइजेशन व इलैक्ट्रोथिरेपी द्वारा ठीक किया व जीवन शैली में कुछ एतिहात की सलाहदी। जिससे की नरेश जी वापस अपनी आर्मी की ड्यूटी ज्वाइन कर पायें।

ड्यूटी ज्वाइन कर के वहां से फोन कर डाॅ. अमित मिश्रा व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

डाॅ. अमित मिश्रा ने बताया आज के समय की बदलती जीवन शैली जिसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ गया है। चाहे वह वर्क फ्राॅम होम व चाहे क्लास फ्राॅम होम हो, खराब सड़के, मोटापे व गलत जीवन शैली के चलते कमर में दर्द, गर्दन में दर्द, गर्दन से हाथों तक दर्द, स्लिपडिस्क, सियाटिका, चक्कर आना, कमर से नीचे पैरों तक दर्द आना, झनझनाहट, सुन्न पन आना, आॅर्थराइटिस घुटने के दर्द व कंधे के दर्द जाम होने इन सभी शारीरिक समस्याओं से निजात पाने में फिजियोथेरेपी चिकित्सा का योगदान काफी बढ़ गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending