Zindademocracy

हल्द्वानी_मंगलपड़ाव के पास मछली मार्केट से गुज़र रहे नाले में मिला युवक का शव

हल्द्वानी – हल्द्वानी के मंगल पड़ाव के पास मछली मार्केट से गुजर रहे नाले में एक युवक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें शव की हालत से पता चल रहा है कि वह कई दिन पुराना है। वहीं मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ लोगों ने गांधीनगर से गुजर रहे नाले में एक शव तैरता हुआ देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

मौके से साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending