Zindademocracy

हल्द्वानी_मंगलपड़ाव के पास मछली मार्केट से गुज़र रहे नाले में मिला युवक का शव

हल्द्वानी – हल्द्वानी के मंगल पड़ाव के पास मछली मार्केट से गुजर रहे नाले में एक युवक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें शव की हालत से पता चल रहा है कि वह कई दिन पुराना है। वहीं मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ लोगों ने गांधीनगर से गुजर रहे नाले में एक शव तैरता हुआ देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

मौके से साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending