Zindademocracy

उत्तराखंड_”तीन साल बेमिसाल”धामी सरकार में तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर किया गया क्रॉस कंट्री रेस का किया शुभारंभ

कोटद्वार – उत्तराखंड सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस अवसर पर ओपन गर्ल्स और ओपन बॉयज क्रॉस कंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह रोमांचक रेस मालवीय उद्यान से प्रारंभ होकर देवी माता मंदिर से होते हुए पुनः मालवीय उद्यान पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों में उत्साह और जोश का अद्भुत समावेश देखने को मिला।

इसके साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष ने अंडर-14 क्रॉस कंट्री रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेस देवी माता मंदिर से शुरू होकर मालवीय उद्यान में संपन्न हुई। इस अवसर पर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए प्रत्येक युवा को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क की भावना को भी विकसित करता है।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन और युवा सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की जाएंगी।

इस क्रॉस कंट्री रेस में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आयोजन समिति और सभी सहभागियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिले।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी , जिलाध्यक्ष कोटद्वार राज गौरव नोटियाल, प्रेम खन्तवाल पार्षद नीरुबाला ,हरि सिंह पुण्डीर , राजेन्द्र जजेड़ी , नमन भटनागर आदि उपस्थित रहे ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending