रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर में प्रीपेड मीटरों को लेकर खबर प्रकाशित करने वाले तीन पत्रकारों के खिलाफ दर्ज तथा कथित मुकदमे को लेकर शहर की राजनीति गरमाई हुई है और सियासी पारा हाई हो गया है अब इस पूरे मामले में विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी है और जमकर भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना ने संबोधित किया, इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि शहर के पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे को लेकर बेहद चिंतित हूं और मैं इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं और अगर दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस युद्ध स्तर पर इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने का काम करेगी और रुद्रपुर से लेकर सदन तक इस लड़ाई को लड़ने का काम किया जाएगा, उन्होंने कहा जन हितों को लेकर एक खबर के प्रकाशन को जो षड्यंत्र रचा गया है उससे सत्ता पक्ष ने हवा देने का काम किया है जो कि निंदनीय है और देश के चौथे स्तंभ का गला घोंटने का प्रयास है हम इसका विरोध करते हैं उन्होंने कहा आम चुनावों में सत्तारूढ़ पक्ष ने सरकारी मशीनरी का जमकर अनैतिक इस्तेमाल किया भारतीय जनता पार्टी देश में लोकतंत्र को सूली पर चढ़ने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि विपक्ष को कमजोर बनाने के लिए निकायों चुनाव में बीजेपी ने सम दाम दंड भेद के हर हथकंडे का इस्तेमाल किया है बल्कि अगर यह कहा जाएं तो बेहतर होगा कि बीजेपी ने आम जनमानस की आवाज को बुलंद करने वाले देश के चौथे स्तंभ मीडिया का गला भी घोंटने का काम किया है जिसका नतीजा यह फर्जी मुकदमा है पत्रकारों की सच्चाई को दबाने का प्रयास किया गया है और बीजेपी अपना असली चेहरा आम जनता से छुपा रही है भाजपा ने चौथे स्तंभ की सच्चाई को कुचलने का काम किया है, हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा अडानी कंपनी को करोड़ों का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रीपेड मीटर का टेंडर अडानी कंपनी को दिया है और शहर में प्रीपेड मीटर लगाने की भरपूर तैयारी शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट मीटरों को निकायों से पहले ही लगाना था लेकिन कांग्रेस के विरोध के बाद और निकाय चुनावों में जनता को गुमराह कर इन्हें चुनाव के बाद लगाने का काम शुरू होने जा रहा है सच दिखाने वाले निष्पक्ष पत्रकारों ने जब इसका पर्दाफाश किया तो अडानी कंपनी के षड्यंत्र पर उनके खिलाफ रंगदारी का फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिया उन्होंने इसे एक षड्यंत्र करार दिया और इसे सोची-समझी साज़िश बताया उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी पत्रकारों पर दबाव बना मीडिया को सच्चाई दिखने से रोकना चाहती, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले पर चुप्पी नहीं साधेगी बल्कि रुद्रपुर से राजधानी देहरादून तक इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने का काम करेगी, उन्होंने कहा अगर यह फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो जिले भर में कांग्रेस उग्र आंदोलन कर पुतले जलाए जाएंगे और कांग्रेस जन हितैषी है और आम जनता के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आंदोलन शुरू करेंगी, वहीं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि जो लोग जनता को मूर्ख बनाकर चुनाव जीत गए हैं अब आम जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं और लोगों को उनके सवालों के सही जवाब देने से भाग रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार गरीब वर्ग का गला घोटकर अपने हितों को साध रही है, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ कमर तोड महंगाई से आम जनता झूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार ने एक ओर बोझ आम जनता पर लधने का मंसूबा बना लिया है और कलम के सिपाहियों को डरने का षड्यंत्र किया गया है उन्होंने कहा हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।
पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर भड़के कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, बोलें मुकदमे वापस नहीं हुए तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करेंगे
Zindademocracy
																			
										Facebook									
																	
													
																			
										Twitter									
																	
													
																			
										WhatsApp									
																	
													
																			
										Telegram									
																	
													
			
							
				Trending				
						
		
						
								
															







