Zindademocracy

BAFTA अवार्ड्स (British Academy Film and Television Awards) के सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली | ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) का आयोजन 19 फरवरी को इंग्लैंड के लंदन में रॉयल फेस्टिवल हॉल में किया गया। जर्मन फिल्म ‘All Quiet on the Western Front’ का अवॉर्ड सेरेमनी में दबदबा रहा. फिल्म ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए।

भारतीय फिल्म ‘All That Breathes’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये ‘Navalny’ से हार गई। All That Breathes को शौनक सेन ने डायरेक्ट किया है। इसे ऑस्कर्स में भी नॉमिनेशन मिला है।

BAFTA अवॉर्ड्स के सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट :

बेस्ट फिल्म : All Quiet on the Western Front

बेस्ट डायरेक्टर : Edward Berger (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट लीड एक्ट्रेस : Cate Blanchett (TAR)

बेस्ट लीड एक्टर : Austin Butler (Elvis)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : Kerry Condon (The Banshees of Inisherin)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : Barry Keoghan (The Banshees of Inisherin)

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : Martin McDonagh (The Banshees of Inisherin)

बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले : Edward Berger, Ian Stokell और Leslie Patterson (All Quiet on the Western Front)

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म : The Banshees of Inisherin

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन : The Boy, the mole, the Fox and the Horse

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म : An Irish Goodbye

EE राइजिंग स्टार : Emma Mackey

ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर का आउटस्टैंडिंग डेब्यू : Aftersun के लिए Charlotte Wells (राइटर/डायरेक्टर)

बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्युएज फिल्म : All Quiet on the Western Front

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री : Navalny

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स : Avatar: The Way of Water

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म : Guillermo del Toro के डायरेक्शन में बनी Pinocchio

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर : Volker Bertelmann (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट कास्टिंग : Nikki Barrett, Denise Chamian (Elvis)

बेस्ट एडिटिंग : Paul Rogers (Everything Everywhere All At Once)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : Florencia Martin, Anthony Carlino (Babylon)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन : Catherin Martin (Elvis)

बेस्ट साउंड : Lars Ginzsel, Frank Kruse, Viktor Prášil और Markus Stemler (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट मेकअर एंड हेयर : Shane Thomas, Louise Coulston, Mark Coulier और Barrie Gower (Elvis)

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending