Zindademocracy

हल्द्वानी_प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, सात बीघा जमीन पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई, एक भवन सील

हल्द्वानी – जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी के शनि बाजार रोड गौजाजाली उत्तरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के निर्देश पर की गई।

प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि उक्त जमीन पर बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से पूरी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही एक निर्माणाधीन भवन को भी सील कर दिया गया।

भूमि के स्वामित्व और दस्तावेजों की जांच के लिए राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण और प्लाटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending