बस्ती | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सूचना प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का सीएम योगी ने अवलोकन भी किया। इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी में बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। इसके अलावा सौर ऊर्जा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोड कनेक्टिविटी सहित विभिन्न विषयों से संबंधित सूचनाओं का प्रदर्शन किया गया है। सीएम योगी बुधवार को सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने बस्ती पहुंचे। सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending