Zindademocracy

देहरादून_वरिष्ठ आईपीएस अफसर केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) सूबे के पुलिस महकमे में वरिष्ठ आईपीएस अफसर केवल खुराना के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई, पुलिस महकमे में हर अधिकारी स्व खुराना के निधन की खबर से स्तंभ रहा गया है।

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईपीएस अफसर केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की, वहीं उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने स्व खुराना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की केवल खुराना 2005 के बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर थे।

और इलाज के दौरान उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया वह लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस महकमे को बड़ी क्षति हुई है पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending