Zindademocracy

चंपावतः बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही, चीन महिला को भेजा नेपाल

प्रयाग भारत, चंपावतः बिना वीजा के संन्यासिनी के भेष में नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही चीन की एक महिला को एसएसबी की मदद से पकड़ लिया गया और पूछताछ के बाद उसे वापस नेपाल भेज दिया गया।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने यहां बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक दल को गश्त के दौरान बुधवार रात दो बजे संन्यासिनी के भेष में एक महिला नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा की ओर आती दिखी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट के आधार पर उसकी पहचान चीनी नागरिक यांग क्यूहान (30) के रूप में हुई। गणपति ने बताया कि क्यूहान ने सिर पर ओम नम: शिवाय लिखा साफा पहना हुआ था।

जबकि उसके गले में रुद्राक्ष की माला थी। वह सफेद धोती पहने हुए थी। वैधानिक कार्रवाई के बाद महिला को भारतीय अप्रवासन विभाग को सौंप दिया गया। जहां से उसे नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जरिए वापस नेपाल भेज दिया गया।

वहीं, एसएसबी की 57 वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि भारत—नेपाल सीमा पर चौबीस घंटे निगरानी रहती है। जिससे कोई भी अवांछनीय तत्व प्रवेश न कर सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending