Zindademocracy

CG:आइटीबीपी जवान को लगी गोली, ड्यूटी पर बंदूक सफाई के दौरान हुआ फायर, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

Narayanpur Crime News: छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां आइटीबीपी जवान को ड्यूटी के दौरान गोली लग गई। घायल जवान का नारायणपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। जवान की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है। एडिशनल एसपी ने घटना की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि आइटीबीपी जवान को गोली उस वक्‍त लगी जब सर्विस राइफल सफाई कर रहा है। गोली लगने के बाद जवान फर्श पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर दूसरे जवान घटनास्‍थल पर पहुंचे तो देखा जवान लहूलुहान फर्श पर गिरा पड़ा है।

आनन-फानन में जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि आइटीबीपी जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना पर एसपी ने कहा, मिस हैंडलिंग की वजह से घटना हुई है। आइटीबीपी का घायल जवान केरल के कौल्‍लम जिले का निवासी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending