पटना। बिहार में बुधवार को वज्रपात की विभिन्न घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य झुलस गए। मृतकों में बेगूसराय व दरभंगा जिले के पांच-पांच, मधुबनी के चार, औरंगाबाद, समस्तीपुर व सहरसा के दो-दो तथा अररिया के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
सीएम नीतीश ने 4-4 लाख मुआवजे का किया एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के स्वजन को तत्काल चार-चार लाख रुपये बतौर अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।
खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सर्वाधिक पांच लोगों की जान बेगूसराय जिले में गई। मरने वालों में एक किशोरी व एक महिला शामिल है, वहीं दो बच्ची व एक महिला समेत छह लोग तथा नवादा जिले में चार अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने पांच लोग झुलस गए।
उधर, दरभंगा में तेज आंधी के साथ वर्षा के बीच वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।