Zindademocracy

BR:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर दी राज्यवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं

पटना:महावीर जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के सिद्धांत आज भी समाज को नैतिक मूल्यों की दिशा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएं हमें शांति, संयम और सह-अस्तित्व की प्रेरणा देती हैं।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह पर्व हम सभी के जीवन में शांति, सौहार्द और सद्भावना लेकर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश सत्य और अहिंसा का है। हम सब भगवान महावीर द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राज्य एवं देश में शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending