Zindademocracy

Bihar:सीएम ने मुजफ्फरपुर में की समीक्षा बैठक, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सीएम नीतीश आज प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुजफ्फरपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. सुबह 10:40 बजे वह सड़क मार्ग से पहले रामदयालुनगर पहुंचे. वहां उन्होंने मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का स्थल निरीक्षण करने के बाद दिघरा रामपुर साह में प्रस्तावित रिंग रोड का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम मुशहरी प्रखंड के नरौली पहुंचे. यहां सीएम ने 30 करोड़ की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन किया. साथ ही बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना किया.

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने जिले के एमआइटी के पास 2000 सीटिंग क्षमता वाले ऑडिटोरियम, गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर आरसीसी पुल, बंदरा प्रखंड के रतवारा ढोली घाट और मीनापुर के चांदपरना घाट पर आरसीसी पुल, शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर दो पुल व पहुंच पथ के 6958.35 लाख की योजना का कार्यारंभ व अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया.

योजनाओं की लिस्ट में ये भी शामिल

वहीं नरौली में सीएम ने वृहत आश्रय गृह समेत समाज कल्याण की 2971.37 लाख, श्रम संसाधन की 277.02 लाख, खेल विकास की 194.50 लाख, पशु व मत्स्य संसाधन की 107.69 लाख, स्वास्थ्य की 1179 लाख, नरौली पंचायत सरकार भवन का 128 लाख, मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की 1494.80 लाख, ब्रेडा की 8.25 लाख, शिक्षा की 2924.03 लाख व ग्रामीण विकास के मनरेगा की 112.23 लाख, स्वास्थ्य विभाग के 1733.36 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 6361.85 लाख, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के 107.69 लाख योजना व विकास विभाग के 2879.58 लाख, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के 4607.97 लाख, जल संसाधन विभाग के 8102 लाख तथा कला संस्कृति विभाग के 45 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

अंत में सीएम नीतीश ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिले में चल रही विकास कार्यों का जायजा लिया और करीब 3 बजे वे वापस पटना के लिए रवाना हो गए. सीएम का यह कार्यक्रम प्रगति यात्रा के पहले चरण के तहत ही होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को सीएम नीतीश ने गोपालगंज का दौरा किया. यहां उन्होंने 139 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम की यह यात्रा अहम मानी जा रही है.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending