Zindademocracy

हल्द्वानी_ऑटो चालकों का गुस्सा, एलपीजी गैस बैन को लेकर एसडीएम कोर्ट में सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) शहर में अवैध रूप से घरेलू गैस की रिफिलिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद हल्द्वानी एसडीएम राहुल शाह के निर्देश ने ऑटो चालकों की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले कुछ दिनों में ऑटो में गैस भरने के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सघन जांच और कार्रवाई की गई, जिससे ऑटो चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को सैकड़ों ऑटो चालक हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में एकत्र हुए और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

चालकों का कहना है कि पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण उन्हें अपने ऑटो एलपीजी गैस से ही चलाने पड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है।

एसडीएम राहुल शाह ने साफ तौर पर कहा कि ऑटो में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का प्रयोग पूरी तरह से अवैध है और यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जान-माल के लिए भी खतरा है।

उन्होंने कहा, जब तक कोई वैकल्पिक समाधान या कानूनी व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक सभी ऑटो चालकों को पेट्रोल से ही वाहन चलाना होगा।

एसडीएम की इस सख्ती से चालकों में रोष है। और पेट्रोल से संचालन करने से उनकी आय प्रभावित हो रही है। चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो वैकल्पिक गैस स्टेशनों की व्यवस्था की जाए या फिर एलपीजी के उपयोग में रियायत दी जाए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending