Zindademocracy

जनता के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हुए वायरल शिक्षक के मुरीद, जमकर की तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम इसको अपनी उपलब्धि मानते हैं

उत्तर प्रदेश | कुछ दिन पहले आपने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जरूर देखा होगा. जहां विद्यार्थी अपने शिक्षक से लिपट-लिपट कर रो रहे थे, दरअसल शिक्षक का ट्रांसफर हो गया था. बच्चों की मांग यह थी कि उनके शिक्षक को अभी यहां से ना भेजा जाए. चंदौली जिले के एक सरकारी स्कूल में शिवेंद्र सिंह बघेल का ट्रांसफर हुआ था, विद्यालय के सभी बच्चे इन से लिपट-लिपट कर रो रहे थे, ना सिर्फ बच्चे बल्कि बच्चों के परिजन भी भावुक दिखे. ट्रांसफर होने पर अभिभावकों ने पत्रिका पत्र लिखकर ट्रांसफर रोकने की गुहार भी लगाई थी

अब क्यों चर्चा में हैं शिवेन्द्र सिंह बघेल
वायरल शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, फेसबुक से लेकर टि्वटर हर जगह शिवेंद्र सिंह का बघेल का वीडियो छाया हुआ है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण में इस विषय का उल्लेख कर दिया.

क्या बोले मुख्यमंत्री
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम इसको अपनी उपलब्धि मानते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “मैं देखता हूं जिन शिक्षकों ने अच्छा काम किया है, जब कभी उनका उस विद्यालय से ट्रांसफर होता है, तो वह पूरा गांव पूरा समुदाय बड़ा भावुक होता है. हमारे पास पत्र लिखता है कि फलाने शिक्षक का ट्रांसफर हो गया है, कुछ दिन और रुक जाता तो और अच्छा होता. इसको हम लोग उपलब्धि मानते हैं कि हमारा एक शिक्षक ऐसा भी है, जिसके लिए पूरा गांव रो रहा है पूरा गांव सम्मान का भाव व्यक्त कर रहा है. शिक्षक के लिए भी एक उपलब्धि है, लेकिन हम कहते हैं कि देखो ट्रांसफर शासकीय सेवा का एक हिस्सा होता है और अगर यह अच्छे हैं तो इस अच्छे पर अधिकार और भी लोगों का है. इन्होंने एक मानक तय किया है, आने वाले जो शिक्षक होंगे उनके लिए यह एक मानक होगा. ये और भी जगह जाएंगे और अधिक अच्छा करेंगे. “

मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोक वायरल शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल कांटेक्ट करने लगे और धीरे-धीरे हैं वीडियो सुर्खियों में आ गया

क्या बोले वायरल शिक्षक शिवेंद्र सिंह
वायरल गुरु शिवेंद्र सिंह बघेल वर्तमान में हरदोई जनपद में शिक्षक है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने कहा आभार माननीय मुख्यमंत्री जी और सभी का आभार मैं हमेशा आप सभी से सीखता रहता हूं. आप सभी लोगों और परिवार के स्नेह के कारण ही बच्चों को इतना प्यार दे पाता हूं. मैं अपने कर्तव्यों का सदैव जिम्मेदारी से पालन करता रहूंगा, बेसिक को एडवांस बनाना ही मेरा लक्ष्य है.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending