Zindademocracy

हल्द्वानी_मछली बाजार के नाले के बाद अब रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव

हल्द्वानी – रेलवे स्टेशन के पास इदरीस बिल्डिंग के सामने सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को बेस अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लालकुआं के बेरीपड़ाव निवासी सूरज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और पीलिया व निमोनिया से पीड़ित था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी संपर्क कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending