मणिपुर में जारी हिंसा के करीब एक साल बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री नींद से जागे हैं और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है रविवार को मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया उनके खिलाफ सोमवार को (आज) से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली गई थी, इसके अलावा राज्य बीजेपी में भी बीते कुछ महीनों से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने को होड़ मची हुई थी बीजेपी के वरिष्ठ विधायकों ने इसके लिए दिल्ली दरबार में पहुंचकर केन्द्रीय नेतृत्व के शीर्ष नेताओं के सामने बहुत सी बार इस मांग की पुरजोर वकालत की थी लेकिन सीएम बीरेन सिंह ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले ही एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद बेहद चौकन्ने वाले सवाल खड़े हो रहे हैं बीते कुछ महीनों से बीरेन सिंह मीडिया के सामने यह दलील दे रहे थे कि उनकी सरकार राज्य में शांति बहाल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है कानून व्यवस्था में लगातार सुधार आ रहा है उनके इस दावे के बाद भी मणिपुर में जातीयता हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही थी, और उन्ही के पार्टी के विधायक भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
सब कुछ लूटा कर होश में तो क्या किया मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा,तो क्या भाजपा सरकार खत्म हो जाएगी

Zindademocracy
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending