Zindademocracy

हल्द्वानी_रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने किया ऐलान

हल्द्वानी – उत्तराखण्ड के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी के किनारे अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुनादी कराई, जिसमें अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार की है। मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समय सीमा बीतने के बाद किसी को राहत नहीं दी जाएगी और बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा।

उपजिलाधिकारी नवाजिश अहमद, तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत बड़ी संख्या में वन विभाग और पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया और संभावित कार्रवाई की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रशासन की ओर से दी गई चेतावनी के बाद क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। कई अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है, जबकि कुछ अभी भी असमंजस में नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नदी क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने और बाढ़ जैसे हालात पैदा होने का खतरा बना रहता है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending