Zindademocracy

भागीरथी नदी में बह गई महिला, रील बनाने के चक्कर में हुआ हादसा

प्रयाग भारत, उत्तरकाशी: आज कल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है। यहां तक कि अपनी जान को दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटते। जो कि बेहद चिंताजनक है। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी से प्रकाश में आया है। जहां एक महिला रील बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी में डूब गई है। इस घटना के दौरान उसकी मासूम बच्ची चीखती रही। लेकिन देखते ही देखते उसकी मां नदी के तेज बहाव में बह गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर हुई है। यहां बीती 14 अप्रैल को रील बनाने के चक्कर में महिला का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आने में डूब गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया।

लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल के पास महिला की बच्ची के पास एक मोबाइल फोन मिला। जिसे महिला ने रील बनाने के लिए बच्ची को दिया था। इस घटना का विडियो भी सामने आया है।

हादसे में नदी में बह गई महिला की पहचान नेपाली मूल की विशेषता (35) के रूप में हुई है। दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, इस घटना के बाद बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending