Zindademocracy

Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए किस राज्य में कब होगी वोटिंग मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराए जाएंगे. 5 राज्यों के चुनाव में 8.55 लाख महिला वोटर होंगी.

नई दिल्ली | इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुरमें चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और वर्तमान में भाजपा की नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार है। गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार है। जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। इस बार इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे सकती है।

शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार के चुनाव में खास बात ये है कि उम्मीदवार ऑन लाइन भी अपना पर्चा भर सकेंगे। चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है. इस बार सभी राज्यों के चुनाव कुल 7 फेज में होंगे।

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में इस बार 7 अलग-अलग उेज में चुनाव कराए जाएंगे. वोटिंग की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं
पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.
दूसरा फेज- 14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च

गोवा, पंजाब और उत्तराखंड
एक चरण में होगा चुनाव
14 फरवरी को वोटिंग होगी

मणिपुर
27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग
10 मार्च को नतीजे- चुनाव आयोग

15 तक चुनावी रैली पर रोक
पार्टियां डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार कर सकेंगे. किसी भी तरह की पद यात्रा, शो, साइकिल या फिर बाइक रैली पर पूरी तरह से रोक लगेगी। 15 जनवरी के बाद किसी भी तरह से फिजिकल रैली नहीं होगी।

चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टियों के उम्मीदवारों को चयन से 48 घंटे पहले ये जानकारी अपलोड करनी होगी कि कैंडिडेट के खिलाफ कितने आपराधिक मामले लंबित हैं, ये भी बताना होगा कि उसे उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुना गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending