Zindademocracy

अल्मोड़ा: आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर कि हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

प्रयाग भारत, अल्मोड़ा: पहाड़ों की शांत वादियां अब अशांत हो रही हैं. लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र में बिहार मूल के दो मजदूरों की अपने तीसरे साथी से किसी बात को लेकर झड़प हो गई. आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी. वहीं आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया.

गौर हो कि जिले के टोढरा गांव में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. छह फरवरी यानि गुरुवार की रात शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई. झगड़ा इतनी बढ़ गई कि जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार निवासी रमाकांत कुमार (23 वर्ष) व भुवन ठाकुर (26 वर्ष) ने मिलकर अपने तीसरे साथी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जवकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण निवासी बेचू मियां उर्फ बेचू आलम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को घटना स्थल से करीब 40-50 कदम नीचे खेत में फेंक दिया.

ग्रामीणों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया. गांव में हुई इस वारदात की सूचना द्वाराहाट थाने में दी गई. जिसके बाद द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि निवर्तमान ग्राम प्रधान त्रिभुवन चंद्र की तहरीर पर हत्या के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending