प्रयाग भारत, गाजियाबाद: खाना बनाते वक्त उसमें थूकने का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद के टील मोड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जैसे की कभी जूस में धूकना, कभी बाले बनाते समय थूकना आदि। हाल ही में मुरादनगर के नाज होटल में भी इसी तरह की घटना हुई थी। जहां आरोपी को थूककर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया।