Zindademocracy

रुद्रपुर: धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर जहां बीजेपी में जश्न, वहीं कांग्रेस ने 3 साल को बताया फेल

प्रयाग भारत, रुद्रपुर: धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर जहां बीजेपी जश्न मना रही है और ब्लॉक स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने धामी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा किया. उधम सिंह नगर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस ने धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बताया फेल: प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस द्वारा रुद्रपुर में प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान जनपद के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए तीन साल के कार्यकाल को फेल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस खनन और आबकारी में है. जनता से सरकार का कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि 2027 में जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गिनाई कमियां: उधम सिंह नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने प्रेस वार्ता कर सरकार के तीन सालों को विफलता बताया. उन्होंने दावा किया कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन तीन सालों में सरकार के नेता मालामाल हुए हैं. सरकार की नजर खनन और आबकारी पर ही है. सरकार लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं,

लेकिन किसानों को गन्ने का रेट अभी तक नहीं दिया गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. अंकिता हत्याकांड में अब तक उस वीआईपी का नाम सामने नहीं आ पाया. उन्होंने कहा कि अब किसानों के हाथ बांध दिए गए हैं. तराई में किसानों की बेमौसमी धान की फसल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार ने तीन साल में कोई उपलब्धि हासिल नहीं की, बल्कि प्रदेश को लूटने का काम किया है.

बीजेपी बोली कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा के बयान पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयंक कंकड़ ने बताया कि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा ही नहीं है. जो आरोप उन्होंने लगाए हैं वो निराधार हैं. तीन साल का कार्यकाल जनता ने देखा है. प्रदेश में ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. चाहे वो लव जिहाद हो या लैंड जिहाद या फिर समान नागरिकता कानून. इसके अलावा नकल विरोधी सख्त कानून हमारी सरकार ने बनाए हैं. उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर भू कानून भी लागू किया जा चुका है.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending