Zindademocracy

बदायूँ: बच्चो और महिलाओं के संरक्षण के लिए ब्लाक टास्क फोर्स ने बैठक का किया आयोजन

बदायूँ: जनपद बदायूँ में विकासखंड कादरचौक में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर के अन्तर्गत ब्लॉक कादरचौक में ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों हेतु बाल संरक्षण के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण उचित पालन पोषण करने परिवार की देखरेख पाने प्रतिष्ठा के साथ रहने हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने के उद्देश्य से ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य पीएम केयर्स उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्पान्शरशिप बाल विवाह सहित महिला हैल्प लाईन 181 1090 चाइल्ड लाइन 1098 सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने तथा ग्राम बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराए जाने पर चर्चा कर सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।

बैठक में संरक्षण अधिकारी रवि कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री विशेष कुमार शर्मा, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ऋचा गुप्ता जिला समन्वयक श्रीमती छवि वैश्य तथा रुचि पटेल व समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending