रांची।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आते ही एक्शन में आ गए हैं। वो लोगों से मिल रहे हैं और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की योजना बना रहे हैं। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद इण्डिया गठबंधन उत्साहित हैं। हेमंत सोरेन राज्य भर में ‘आभार यात्रा’ निकालकर लोगों से जुड़ेंगे और भाजपा पर हमला करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस), झामुमो में विलय करने पर विचार कर रही है ताकि भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत किया जा सके। चर्चा यह भी है कि कुर्मी मतदाताओं पर मजबूत पकड़ बनाने वाले युवा जयराम महतो को भी इण्डिया गठबंधन में शामिल करने का प्रयास किया जा सकता है।हेमंत सोरेन की छवि एक ऐसे नेता की बन गई है जो भाजपा के दबाव में नहीं झुकता। जमीन घोटाला मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद से सोरेन खुलकर भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो को उम्मीद है कि उनकी ताकत और बढ़ेगी और वे एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
Jharkhand News:एक्शन मोड में हेमन्त सोरेन, निकालेंगे‘आभार यात्रा’

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending