Zindademocracy

BR:बाढ़ से निपटने को तैयार बिहार, CM नीतीश ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

मानसून के दस्तक देने से पहले ही बिहार सरकार संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए सतर्क हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में बाढ़  पूर्व तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये.

मुख्य सचिवालय सभागार में हुई इस बैठक में आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, नगर विकास, स्वास्थ्य समेत कई अहम विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को समय पर राहत और सुरक्षा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि बाढ़ से निपटने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी और हर जरूरी कदम समय रहते उठाए जाएंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए समय से पहले तैयारी जरूरी है, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिया कि वे जिला स्तर पर नियमित समीक्षा करें और जमीनी हकीकत की लगातार निगरानी करें.

सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि आपदा के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा चुके हैं और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending