Zindademocracy

हल्द्वानी_पुलिस ने सुलझाई महिला नर्स की आत्महत्या की गुत्थी, रिश्तेदार ही निकला आरोपी

हल्द्वानी – हल्द्वानी में कार्यरत महिला नर्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। करीब दो सप्ताह पूर्व महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान पता चला कि मृतका को मानसिक रूप से परेशान करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दूर का रिश्तेदार है, जो पिछले कई सालों से उसके संपर्क में था।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल डाटा की फोरेंसिक जांच कराई और साक्ष्यों के आधार पर पाया कि आरोपी मोहम्मद हारून निवासी मुरादाबाद मृतका पर शादी का दबाव बना रहा था।

इस दौरान उसने महिला से पैसों की भी मांग की और मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं। शादी के बाद भी बढ़ती मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।

गहन जांच के बाद पुलिस ने 11 मई को आरोपी मोहम्मद हारून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी की टीम ने की।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending