Zindademocracy

पुलिस ने 4 किलो चरस सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) संघन चेकिंग अभियान के तहत रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने स्कूटी सवार एक नशा तस्कर को चार किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली के उप निरीक्षक कौशल भाकुनी पुलिस सिपाहियों के साथ गदरपुर रोड़ स्थित जाफरपुर कट पर उप निरीक्षक चंदन सिंह सिपाही अजय रावत के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चैनल चला रहे थे।

इसी दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रहे स्कूटी सवार एक युवक को देखा और पुलिस को चैकिंग करते देखा तो वापस लौटने लगा संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और दबोच लिया पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह मेहता पुत्र हीरा सिंह मेहता जिसने अपना पता गांव बेडू महर

थाना नाचली तहसील मुनस्यारी पिथौरागढ़ जो हाल निवासी चक्की मोड़ दिनेशपुर बताया पुलिस ने उसके कब्जे से उसकी स्कूटी नंबर यूके 04- एक्यू 1044 की तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी से पन्नी में अवैध चरस बरामद की,जिसका कुल वजन चार किलो 050 था, पकड़े गए नशा तस्कर को को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending