Zindademocracy

नाच-गाकर केदारनाथ धाम की पवित्रता को भंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केदारनाथ – नाच-गाकर केदारनाथ धाम की पवित्रता को भंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। वीडियो कपाट खुलने से पहले का है। पिछले दिनों से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पिछले हिस्से में डीजे बजाकर और डांस कर शोर मचा रहे हैं। इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि यह वीडियो कपाट खुलने के बाद का नहीं है।

इस मामले में वादी गिरीश देवली, प्रभारी अधिकारी बीकेटीसी, वर्तमान में केदारनाथ धाम द्वारा दी गई।

तहरीर के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक एवं पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत एफआईआर संख्या 08/2025 दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला पुलिस आम जनता से अपील करती है कि उपरोक्त वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से संबंधित है, कृपया इस वीडियो का प्रचार या प्रसार न करें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending