Zindademocracy

अमन और चैन से हमको ज़ीने दो विभिन्न धर्मों से ताल्लुक रखने वाला जनप्रतिनिधियों ने एस एस पी को सौंपा ज्ञापन

तराई की कौमी एकता और अखंडता संप्रभुता से खिलवाड़ करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा – एस पी सिटी

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पिछले दो दिनों से तराई के शांत वातावरण को जहरीला करने का प्रयास जोरों पर है, रुद्रपुर के मुख्य बाजार में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू संगठनों के नाम पर तराई क्षेत्र की शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को तार तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस खबर को हमने राष्ट्रीय समाचार पत्र में जोर-शोर से उठाया था और शहर का खुशनुमा माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी और इन असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।

वहीं दूसरी तरफ आज विभिन्न धर्मों से ताल्लुक रखने वाले जनप्रतिनिधियों ने इन असामजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और शहर का सौंदर्य बिगड़ने वाले तथा कथित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि साम्प्रदायिक एवं धर्म के आधार पर नगर की शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाए और कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द को बरकरार रखा जाए।

दर असल पिछले दो दिनों से कुछ साम्प्रदायिक ताकतें देश में धार्मिक जातिगत तथा क्षेत्रीय भावनाओं को भड़कने कर राष्ट्रीय एकता और सद्भावना और तराई की गंगा जमुनी तहजीब को ठेस पहुंचकर उसे तबाह करने का काम कर रहे हैं उनके इस तरह के कृत्य शहर में तनाव पूर्ण स्थिति बन रही और जिला मुख्यालय रुद्रपुर की शांति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो रही है।

वहीं स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है और इस तरह भावानाओं को भड़कने से किसी भी तरह की अनहोनी का डर बना हुआ है, वक्ताओं ने कहा कि हमारे तराई की कौमी एकता के गुलदस्ते को नगर में कुछ ऐसी साम्प्रदायिक तथा कथित शाक्तिया इस तरह धार्मिक भावनाओं को भड़क कर शहर के शात वातावरण में तनाव पैदा कर रही है उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है यह लोग स्वयं को विश्व हिन्दू परिषद का कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बता रहे हैं।

आगे कहा कि 2 म ई को रुद्रपुर के मुख्य बाजार स्थित विधवनी मार्केट में कुछ मुस्लिम दुकानदारों को डरा धमकाकर उनके दस्तावेज जांचें गए और दुकानों पर अपने नाम लिखने का ग़ैर क़ानूनी दबाव बनाया गया और उनके जी एस टी नम्बर, आधार कार्ड पहचान से संबंधित अन्य दस्तावेजों को कहकर उनका उत्पीड़न किया गया, वहीं इसी तरह इन लोगों ने रुद्रपुर के आवास विकास,

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के दुकानदारों, ठेला फंड लगाने वाले सहित अन्य संप्रदाय के विशेष लोगों को डराने-धमकाने कर उनका खुलेआम उत्पीड़न किया गया, वक्ताओं ने कहा कि इनके इस कृत्य से शहर तथा मार्केट में भय व एक तनाव पूर्ण स्थिति बन गई है जिससे किसी भी समय स्थिति बिगड़ सकती है और शांति और कानून व्यवस्था भंग होने का डर सता रहा है।

इस स्थिति को अगर समय रहते नियंत्रित किया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि कुछ विभागों के अलावा ऐसे दस्तावेज मांगना या उन्हें जबरन निर्देश देना खुले रूप से नियमों और कानूनों का उल्लघंन करना है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं है कि वह दूसरे स्वतंत्रता व संविधान प्रदत्त अधिकारों को हनन किया जाए।

वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु कानून व शांति को बनाए रखने हेतु राष्ट्रीय एकता एवं समाज में भाईचारा बरकरार रखने हेतु इन लोगों को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए इनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस विषय पर मा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी रोक लगाई गई जा चकी है।

ज्ञापन की प्रतियां कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन मा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह और मानव आयोग के अध्यक्ष को भेजी गई है, इस दौरान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल कृष्ण भसीन, भाकपा माले के सरदार सुरेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानी जी, दिलशाद अहमद, इरशाद खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जहांगीर कुरैशी,

फरमान सिद्दीकी,मौ नदीम,न ईम,फैजल खान, सोफिया नाज, पूर्व सभासद सलीम अहमद खां, समाजसेवी असलम जावेद, मनोज कुमार सिंह, श्रीमती अमनदीप कौर भाकपा माले, ललित मटियाली भाकपा माले, अनीता आना भाकपा माले, कामरान खान, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,

पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान, हुकुम सिंह ठाकुर, इन्द्र पाल सिंह, विपिन चौधरी, चौधरी पवन, साहब अली, रमेश कुमार जैन, बरिंद्र सिंह, सुखदेव संधू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साज़िद खान, पार्षद अशफाक,उमर अली, मुकुल चौधरी, इकरार सलमानी, जाकिर हुसैन, प्रदीप यादव, इमरान अंसारी, गुरप्रीत सिंह,बिदा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है, शहर के सौंदर्य वातावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस हर संदिग्ध और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 

‌‌

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending