Zindademocracy

हल्द्वानी_महापौर गजराज सिंह बिष्ट को बड़ी राहत,ललित जोशी की चुनाव याचिका खारिज – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – नगर निगम चुनाव को चुनौती देने वाली ललित जोशी की याचिका को जिला न्यायालय ने गुरुवार को खारिज कर दिया जोशी जो मेयर पद के पूर्व प्रत्याशी थे ने चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी।

हालांकि कोर्ट ने इसे समयसीमा के बाहर दाखिल मानते हुए अस्वीकार कर दिया जिला जज सुबीर कुमार के न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान ललित जोशी के अधिवक्ता दुष्यन्त मैनाली ने तर्क रखा कि याचिका दाखिल करने में देरी का कारण यह था कि सभी प्रत्याशियों को पक्षकार बनाना था और उनकी जानकारी उन्हें समय से नहीं मिल पाई।

सरकारी पक्ष की ओर से डीजीसी पंकज सिंह बिष्ट व ए डी जी सी भरत भट्ट और मेयर गजराज बिष्ट के अधिवक्ता योगेश पांडे और प्रदीप परगाई उपस्थित रहे ललित जोशी के अधिवक्ता द्वारा विभिन्न न्यायालयों की नाजिर प्रस्तुत की गई, लेकिन सरकारी अधिवक्ता ने उनका विरोध करते हुए न्यायालय को बताया कि ये नाजिर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में लागू नहीं होते।

इसके अलावा कोर्ट के विभिन्न निर्णयों का हवाला देते हुए याचिका को अस्वीकार करने का अनुरोध किया कोर्ट ने माना कि याचिका निर्धारित समय सीमा (सात दिन) के भीतर दाखिल नहीं की गई जबकि परिणाम 25 जनवरी को जारी किया गया था और याचिका 6 फरवरी को दाखिल की गई थी अदालत ने स्पष्ट किया कि देरी को क्षमा करने का कोई वैधानिक आधार नहीं है और ललित जोशी की चुनाव याचिका को खारिज कर दिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending