Zindademocracy

हल्द्वानी_ऑपरेशन सैनिटाइज: पुलिस का सख्त सत्यापन अभियान, 354 चालान- 392000 रुपये जुर्माना

हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ऑपरेशन सेनिटाइज” के तहत बड़ी कार्रवाई – अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक चेकिंग एवं सत्यापन अभियान शुरू किया गया।

नैनीताल जिले में अपराध नियंत्रण एवं नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीना के निर्देश पर “ऑपरेशन सेनिटाइज” के तहत सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। 21 अप्रैल को इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों, फेरीवालों, मजदूरों, ठेला मालिकों, किराएदारों एवं बाहरी लोगों की चेकिंग की।

इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवांछनीय तत्वों की पहचान कर उन पर नियंत्रण करना तथा लोगों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है। एसएसपी पी एन मीणा द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमें बनाकर बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया।

अभियान की मुख्य बातें –

1342 घरों, दुकानों, फेरीवालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

352 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 76 का सत्यापन पहचान एप के माध्यम से तथा 276 का मैन्युअली सत्यापन किया गया।

बिना सत्यापन के किराएदार व मजदूर रखने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 31 चालान किए गए।

23 मामलों में कोर्ट चालान दाखिल कर 2,30,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

81 पुलिस एक्ट के तहत 161 चालान किए गए, किराएदार व फेरीवालों पर 140 चालान किए गए।

कुल 354 चालान किए गए तथा 3,92,550 रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया।

किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 31 मकान मालिकों व ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।

इस विशेष अभियान में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे सहित सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस टीमों ने हर वार्ड, गली व मोहल्ले में जाकर पूरी मुस्तैदी के साथ सत्यापन की कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा – “हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है। ऑपरेशन सैनिटाइज से समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और अपराधों में काफी कमी आएगी। हमारी पुलिस टीम लगातार इस दिशा में काम कर रही है, ताकि समाज में कोई अवांछनीय तत्व जगह न बना सके।” सत्यापन अभियान के साथ ही सायंकालीन गश्त भी प्रभावी ढंग से की गई। संवेदनशील इलाकों, मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending