Zindademocracy

नैनीताल_झील में डूब रही महिला की बचाई जान, मित्र पुलिस निभाया अपना फ़र्ज़ – पढ़े ख़बर

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बोट स्टैंड के पास देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से घूमने आई एक महिला पर्यटक सेल्फी लेते समय रेलिंग से फिसलकर नैनी झील में गिर गई।

गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाई और स्थानीय नाविकों की मदद से महिला की जान बचा ली। घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। यह घटना सोमवार रात करीब 11:15 बजे की है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नैनीताल घूमने आई महिला बोट स्टैंड के पास झील किनारे सेल्फी ले रही थी।

इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह रेलिंग पार कर झील में गिर गई। उस वक्त मल्लीताल पुलिस की टीम पास में ही तैनात थी, जिसने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। पिकेट ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह ने चीता मोबाइल टीम के साथ तत्परता दिखाई। उन्होंने स्थानीय नाविकों की मदद से डूब रही महिला को सुरक्षित झील से बाहर निकाल लिया।

इसके बाद उसे तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। इस घटना ने एक बार फिर झील के पास पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था और सावधानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि समय रहते पुलिस की हिम्मत और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending