Zindademocracy

कालाढूंगी_वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनने पर जताया आभार

कालाढूंगी – (मुस्तज़र फारुकी) राज्य सरकार में दर्जा राज्य मंत्री बनी शांति मेहरा ने सरकार व संगठन का अभार जताया। वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांति मेहरा को उत्तराखंड प्रदेश में, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।शांति मेहरा पूर्व में भी कई महत्पूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।उनका राजनीतिक कैरियर बहुत लंबा है।उनको 22 वर्ष पूर्व भी दर्जा राज्य मंत्री बनाया गया था।

शनिवार को देहरादून से अपने कालाढूंगी निवास पहुंची शांति मेहरा ने पत्रकारों से रूबारूह होते हुए प्रदेश सरकार व संगठन का अभार जताया वही उन्होंने कहा सरकार ने जिस विश्वास से उनको इस पद से नवाजा है व उसको पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेगी वहीं उनका प्रयास रहेगा कि वरिष्ठ जनो को धामी सरकार की हर योजना का लाभ मिले जिससे आने वाले चुनावों में लोगों का भाजपा सरकार के प्रति विश्वास अटल हो।

वही उन्होंने कहा धामी सरकार उत्तराखंड में विकास की एक अलग पहचान बना रही हैं उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि सरकार से मिलने वाली वरिष्ठ बुजुर्गो को पेंशन आदि लाभकारी योजनाओं लाभ उनको दिलाना हर वरिष्ठ का सम्मान कराना उनका लक्ष्य रहेगा।

इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र फिल्म अभिनेता मयंक मेहरा,वरुण मेहरा आदि मौजूद थे वहीं इस दौरान पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश नैनवाल,महामंत्री शाकिर हुसैन,सतीश जोशी,जाहिद हबीबी,गोपाल सिंह बिष्ट,रजत पंत ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending