Zindademocracy

रामनगर_रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, महिला घायल

रामनगर – शुक्रवार पूर्वाह्न रामनगर से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने नया गांव में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो की एक रोडवेज बस संख्या यूके 07 पी 2971 रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून के लिए रवाना हुई। बस जैसे ही नेशनल हाइवे संख्या 309 पर चिल्किया के निकट नया गांव पहुंची तो उसकी सामने से आ रही एक काली रंग की बाइक संख्या यूपी 21 डीबी 8314 से जोरदार भिड़ंत हो गई।

जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार युवक मौ. तारुख खान (उम्र 30 वर्ष) पुत्र मोहम्मद फारुख खान निवासी रामपुर (यूपी) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending