Zindademocracy

रुद्रपुर_साबरी मस्जिद में मुकद्दस महीने में 20वे रोजे और रमजान की 21वी शब को मुक्कमल हुआ कुरान मजीद

हाफिज नसीम अख्तर ने मुक्कमल किया कलामेपाक और मुफ्ती मुजीब अजहरी ने सुना

वतन और सूबे की खुशहाली के लिए की गई अमन-चैन की दुआ

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) शहर की साबरी मस्जिद में मुकद्दस रमजान के महीने 20वे रोजे और रमजान की 21वी शब को कलमें मजीद मुक्कमल हों गया, कलामे मजीद की तिलावत हाफिज नसीम अख्तर ने की तो उनके उस्ताद मुफ्ती मुजीब अजहरी ने कलामे मजीद सुना,इस दौरान कुरान मुक्कमल होने पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने शहर के उलामाओ को सम्मानित भी किया।

कलामे मजीद के मुक्कमल होने के बाद मस्जिद में एक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें तकरीर करते हुए कहा गया कि रमजान का मुकद्दस महीने खुद में बेहद मयाने रखता है और इस महीने में अल्लाह अपने बंदों की हर दुआ को काबूल फ़रमाता है, मौलाना अजुरुददीन ने बयान करते हुए कहा कि अल्लाह का निजाम देखिए कि अल्लाह ने अपने बंदों के सीनों में कलामे मजीद को नजील किया है।

अगर अल्लाह कुरान मजीद को किसी पहाड़ पर नजील कर देता तो पहाड़ रेजा रेजा हो जाता है सिर्फ और सिर्फ इंसान का सीना कुरान मजीद की मजीद को बर्दाश्त कर सकता है उन्होंने कहा कि रमजान माह में आप बड़े अदब से कुरान मजीद की तिलावत सुनते हैं और हाफिजे कुरान आपको कुरान सुनते हैं आप बड़े सब्र के साथ कुरान मजीद की तिलावत सुनते हैं और मुझे बताएं क्या आपको सुकुन और इतमानना से कलमें मजीद सुनने में सब्र और अल्लाह की इबादत से रुबरु होते सुकून मिलता है।

उन्होंने कहा कि रमजान में रोजा इफ्तार करने वाले लोगों के लिए आप सब जो कुछ करते हैं अल्लाह आपको अपनी नेमतों से नवाजा देगा उन्होंने कहा कि रमजान माह में जरुरतमंदों लोगों की मदद करे और अपने माल की जकात निकल कर गरीबों की मदद करे, उन्होंने कहा कि जिस हाफिजे के पीछे खड़े होकर आप ने कुरान की तिलावत सुनी यह हाफिजे कुरान मैदाने हश्र में अल्लाह के पीर वालियों के साथ खड़े होंगे इसलिए इनका ऐतराम करे इन्हें इजाजतों से नवाजे और इनकी दुआओं के हिस्सेदार बने इसके बाद उलमाओं को सम्मानित किया गया।

मस्जिद कमेटी की ओर से उलमाओं से भी को सम्मानित किया गया और लोगों ने अपने लिए दुआओं की दरख़्त की इसके बाद मस्जिद में आए मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों ने अपनी मुबारकबाद दी और मिठाई बांटी गई, इस दौरान मौलाना अजुरुददीन, मुफ्ती नौशाद, हाफिज नसीम अख्तर मुफ्ती मुजीब अजहरी समाजसेवी असलम जावेद, आरिफ खान, वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान,

हाजी सलीम खां, मस्जिद कमेटी के सदर दानिश खान, गुलजार खान, लियाकत अली,मुकबुल खां, शकील अहमद,डा हाजी सोनू,इशरत खां,शैजी, इमरान अली,रहमत अली,शावेद खान, परवेज, जावेद उर्फ जौनी, गुड्डू,फरीद खा,काले खां,शरीफ खां,शमशाद, फैजान, शादाब खा,वसीम भाई,कमरान अली, जाकिर खान, बाबू खान,राजू, सहित कई लोग मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending