Zindademocracy

उत्तराखंड_मुख्य सचिव ने दिए निर्देश धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालयों में होगा जश्न – पढ़े ख़बर

उत्तराखंड – धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर 22 से 25 मार्च तक प्रत्येक जिले में जनसेवा की थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किए।

मुख्य कार्यक्रम 22 मार्च को अल्मोड़ा और 23 मार्च को देहरादून जिले में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 23 मार्च को सभी जिलों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय में जिले के प्रभारी मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिन जिलों में प्रभारी मंत्री उपलब्ध नहीं होंगे, वहां सांसद अध्यक्षता करेंगे।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय शिविर में आम जनता को दी जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा शिविर में निशुल्क जांच और दवाएं दी जाएंगी।

24 से 30 मार्च तक जनसेवा की थीम पर प्रत्येक विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अपने स्तर पर निर्णय लेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending