Zindademocracy

यहाँ गहरी खाई में जा गिरी स्कूटी,तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत – आसपास इलाके में शोक की लहर

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर समने आई है। प्राप्त हो रही खबर के मुताबिक हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास हुआ, जब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में स्कूटी सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) और डीडीआरएफ (जिला आपदा प्रतिवादन बल) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जवान गहरी खाई में उतरे और तीनों युवकों के शवों को बाहर निकालकर स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक लाए। आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में मारे गए युवकों में अंकित (27 वर्ष) पुत्र प्रताप लाल निवासी गुनियाल, टीटू (23 वर्ष) पुत्र राकेश लाल निवासी कुंडा-दानकोट, और संदीप (27 वर्ष) निवासी बारसिल। तीनों की मौत का कारण स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

स्थानीय लोगों ने इस इलाके में सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण स्कूटी का अनियंत्रित होना माना जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending