देहरादून -(एम सलीम खान ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को देवभूमि उत्तराखंड आ सकतें हैं 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर्षिल मुखवा में शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आ सकतें हैं राज्य की चीफ सेक्रेटरी श्रीमती राधा रतूड़ी ने उनके आगमन को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और पार्किंग परिवहन व्यवस्था को पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए,चीफ सेक्रेटरी श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस दौरान अफसरों से कहा कि वह स्वयं हर्षिल मुखवा जाकर तैयारियों का निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाएं को अपने स्तर से परखे मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के मुखवा मंदिर में दर्शन पूजन सहित हर्षिल में जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम की उचित बंदोबस्त करने में अहम भूमिका निभाएं पार्किंग व परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के इंतेज़ाम किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने सचिव पर्यटन को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए और पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हर तैयारी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, चीफ सेक्रेटरी आरके सुधांशु सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
27 फरवरी को देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं PM मोदी, चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों पर अफसरों के साथ की चर्चा

Zindademocracy
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending