रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल को भी साइबर ठगों ने अपने शिकार बना डाला और उनके खाते से करीब 1.84 लाख रुपए ठग लिए इस मामले नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बीती 7 फरवरी को किसी अज्ञात शख्स ने जालसाजी से उनके मोबाइल नंबर का अनाधिकृत एक्सेस ले लिया और उनके खाते से 07-08 फरवरी के दरम्यान 1.84 लाख रुपए उडा लिए जब उन्होंने मोबाइल फोन आए मैसेज को देखा तो उनके होश उड़ गए जब उस मैसेज की जांच पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि किसी मैलवेयर के उनके मोबाइल पर इंस्टाल होने पर उनके बैंक खाते से रुपए निकाले गए हैं उनके खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल के मैसेज किसी और फोन नंबर जा रहें थे, उन्होंने संदेह जताया है कि उनके अन्य खातों से भी अज्ञात व्यक्ति पुनः इस तरह की ठगी कर सकता है, रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, फिलहाल इस मामले से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यहाँ बड़े अफसर के साथ 1.84 लाख रुपए साइबर ठगी, बैंक मैनेजर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Zindademocracy
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending