Zindademocracy

गांधी पार्क में आयोजित हुआ भव्य शपथग्रहण समारोह, नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा और भाजपा के पार्षदों ने ली शपथ,केबिनेट मंत्री रेखा आर्या रही मुख्य अतिथि

कांग्रेस ने अपने नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ समारोह में नहीं लेना दिया हिस्सा

नगर निगम सभागार में मेयर विकास शर्मा ने दिलाई शपथ घंटों घेरे रहे कांग्रेसी नेता अपने पार्षदों को

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा की शपथ के लिए शहर के गांधी पार्क में भव्य शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार की केबिनेट मंत्री रेखा आर्या पहुंची और उसके बाद जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मेयर विकास शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, शपथग्रहण समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी नगर निगम रुद्रपुर को सौंपी गई थी, शपथ लेने के बाद मेयर विकास शर्मा ने अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता शपथ दिलाई, इससे पूर्व केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि रुद्रपुर के जनता ने डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन सरकार में तब्दील कर दिया और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ओर भी सशक्त बना दिया है, उन्होंने कहा कि मेरे पास वक्त कम है क्योंकि मुझे हल्द्वानी में भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होना है लेकिन मैं आपकों विश्वास दिलाती हूं कि अब आपके नगर के विकास को ओर गति मिलेगी और मेयर विकास शर्मा शहर को चहुंमुखी विकास की धारा से जोड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे, उन्होंने कहा कि आपने विधायक शिव अरोरा को जीताया फिर हमारे सांसद अजय भट्ट को जीत दिलाई और अब भाई विकास शर्मा को अपना महापौर चुना है मैं दावे से कह सकती हूं आपकी हर समस्या का तीव्र गति से समाधान निश्चित होगा उन्होंने कहा और अगर जरूरत पड़ी तो मैं हर मोर्चे पर विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा के साथ खड़ी नजर आऊगी, उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष जी का नाम ही कमल है और इस जीत ने उनके नाम में नाम को ओर भी ओजस्वी कर दिया है, मंत्री रेखा आर्या ने शहर विधायक शिव अरोरा की पीठ थपथपाई और उन्हें इस प्रचण्ड जीत की शुभकामनाएं दी, अपने संबोधन में नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने कहा कि अब रुद्रपुर में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन हो गया है और शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मैं आपको उस भरोसे पर शत प्रतिशत खरा उतरकर दिखाऊंगा, मेयर विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर में जो विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा करने के लिए गंभीरता से काम किया जाएगा, विधायक शिव अरोरा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं रुद्रपुर की जनता का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास किया और विकास शर्मा को अपना मेयर निर्वाचित किया, इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, समाजिक संगठनों सहित धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मेयर विकास शर्मा का जोरदार स्वागत किया, खास तौर मुस्लिम की ओर से भाजपा नेता डा शाह खान राजशाही ने मेयर विकास शर्मा का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया, इस दौरान मेयर विकास शर्मा 26 पार्षदों को शपथ दिलाई, और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,इस दौरान विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पूर्व मेयर रामपाल सिंह,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर पांडे, भाजपा महामंत्री अमित नारंग, जसपाल कोली, विपिन जल्हौत्रा शालिनि बोरा, महन्त शिवानंद महाराज, कंचन वैध,भाजपा नेता और एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा नेता डा शाह खान राजशाही, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक तिलक राज बेहड, भाजपा नेता घनश्याम श्यापुरिया, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह,वेद ठुकराल, गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी, बद्री विशाल समिति के पदाधिकारी, मुस्लिम समाज से जुड़े जनप्रतिनिधि, दर्जा मंत्री उत्त्म दत्ता, अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, पार्षद मुकेश रस्तोगी, नसरुद्दीन, राजेन्द्र राठौड़, कैलाश राठौड़, कुसुम शर्मा,शिव कुमार, सहित अन्य नव निर्वाचित पार्षद मौजूद थे।

कांग्रेस के पार्षदों ने शपथग्रहण समारोह से बनाईं दूरी,भगवा रंग का किया विरोध

गांधी पार्क में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षदों ने शपथ नहीं ली और उन्होंने नगर निगम सभागार में मेयर विकास शर्मा की अगुवाई में शपथ ग्रहण की दर असल कांग्रेस के पार्षदों का कहना था कि शपथग्रहण समारोह राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में आयोजित किया जाए लेकिन शपथग्रहण समारोह के स्थल को भाजपा के ध्वज के रंगों में सजाया गया था। इस बात को लेकर कांग्रेस हल्के में ग़ुस्सा पनप गया और उन्होंने शपथग्रहण समारोह की ओर रुख नहीं किया, विकास शर्मा ने शपथ लेने के बाद पार्षदों को शपथ दिलाई और उसके बाद शहर के मुख्य बाजार,भगत सिंह चौक होते हुए गल्ला मंडी काशीपुर रोड़ होते अपने काफिले के साथ नगर निगम पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद मेयर विकास शर्मा ने कांग्रेस के पार्षदों को नगर निगम सभागार में पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, ममता रानी, मोनिका ढाली, मेयर उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा, बाबू खान, अरशद खा,उमर अली, सुहेल खा, पार्षद परवेज कुरैशी, मधु शर्मा,मौ अशफाक, राना सुमन, सुशील मंडल , जितेश शर्मा, शन्नो बेगम,शालू पाल, विक्की अंसारी, सौरभ बेहड,ग्रीश कुमार, चिराग कालड़ा, सरदार इन्दजीत सिंह कांग्रेस नेता दलजीत सिंह सिद्धू, रंजीत राना पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा,हाजी डाक्टर सोनू, फ़ैज़ खान, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending