नई दिल्ली | भारतीय शेयर बाजार की तेज गिरावट का दौर जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.3% यानी 135 अंकों की कमजोरी के साथ 51,360 पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 0.4% या 67 अंक गिरकर 15,293 से नीचे आ गया. भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की बढ़त के साथ 78.09 पर बंद हुआ।
कीमत में 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ टाइटन कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा पिटे जबकि इसके बाद विप्रो, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, L&T, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का स्थान रहा।
दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ BSE Sensex पर सबसे ज्यादा फायदे में रहें। इसके बाद Bajaj Finserv, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), ICICI बैंक, HDFC बैंक, ITC, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर रहे।