नई दिल्ली | एक्टर धनुष और फिल्म डायरेक्टर ऐश्वर्या (Dhanush-Aishwarya Rajinikanth) ने 18 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. 17 जनवरी को, धनुष और ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस फैसले के बारे में फैंस को बताया.
सोशल मीडिया पर दोनों ने लिखा – “दोस्त, कपल, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का हमारा साथ रहा. ये यात्रा ग्रोथ, समझ, एडजस्टिंग और एडेप्टिंग की रही है. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है. प्लीज हमारे फैसले का सम्मान करें और इसका सामना करने के लिए हमें जरूरी प्राइवेसी दें.”
कैसे हुई थी इस ‘Power Couple’ की Love Story की शुरुवात
ऐश्वर्या और धनुष की मुलाकात धनुष की फिल्म ‘Kadhal Kondaen’ की रिलीज के बाद हुई थी. सिनेमा मालिक ने ऐश्वर्या को धनुष से मिलवाया था और उन्होंने परफॉर्मेंस के लिए एक्टर को बधाई दी थी. इसके अगले दिन, ऐश्वर्या ने धनुष को एक बधाई नोट के साथ बुके भेजा था, जिससे धनुष काफी इंप्रेस हुए थे.
इसके कुछ समय बाद ही, मीडिया में दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं. इस दौरान धनुष ने इन खबरों से इनकार भी किया था.
भले ही धनुष और ऐश्वर्या के बीच इस दौरान कुछ नहीं था, लेकिन दोनों के परिवारों को लगा कि वो एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. कहते हैं, धनुष और ऐश्वर्या की अरेंज्ड मीटिंग कराई गई थी.
ऐश्वर्या और धनुष, दोनों ही जाने-माने परिवार से आते हैं. धनुष, तमिल फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कस्तुरी राजा के बेटे हैं. वहीं, ऐश्वर्या तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं.
दोनों 18 नवंबर 2004 को पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के दो बेटे हैं.
धनुष और ऐश्वर्या, दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में जाने-माने नाम हैं. 2010 में आई फिल्म ‘Aadukalam’ और 2019 में आई फिल्म ‘Asuran’ के लिए धनुष बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.
वहीं, ऐश्वर्या ने 2012 में आई फिल्म ‘3’ और 2015 में आई ‘Vai Raja Vai’ का डायरेक्शन किया था.