Zindademocracy

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर अचानक काउंटर पलटने से 6 साल की बच्ची की… दर्दनाक मौत

प्रयाग भारत, हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची के साथ बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बच्ची की मौत की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना के बाद मासूम के परिवार में मातम छाया हुआ है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर गुरुवार की रात पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पूरनपुर निवासी अवनीश का परिवार घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उनकी 6 साल की बेटी सृष्टि खेलते खेलते पास ही खाली पड़े खानपान स्टॉल के पास पहुंच गई। वहां अचानक काउंटर पलटने से उस पर रखे भारी भरकम स्लैब के नीचे दब जाने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं अवनीश की पत्नी की किडनी का इलाज ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से चल रहा हैं। उसका चेकअप कराने के बाद परिवार ट्रेन से घर जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।

वहीं, इस घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने संबंधित मामले के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending