नई दिल्ली | मामला पंजाब के मलेरकोटला जिले का है, जहां अकाली दल के काउंसलर अकाली दल छोड़कर खुद को जंजीरों में जकड़ कर आम आदमी पार्टी मेंशामिल हुए।
सफेद कपड़े पहने और जंजीरों में जकड़ कर चल रहा ये शख्स कोई कुख्यात अपराधी नहीं बल्कि अकाली दल के काउंसलर साकिब अली उर्फ राजा।
मलेरकोटला से अकाली दल के लगातार 4 बार काउंसलर रह चुके और एक बार नगर काउंसिल के अध्यक्ष रह चुके अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। इन्होंने सिर से लेकर पांव तक खुद को जंजीरों में जकड़ा और फिर मलेरकोटला शहर के बीचों-बीच होते हुए, देश भक्ति की धुन पर आगे बढ़ते गए। इनका मानना है कि मलेरकोटला पिछले 20 सालों से जंजीरों में जकड़ा हुआ है। देश 1947 में आजाद हो गया, लेकिन मलेरकोटला अभी तक नहीं हुआ है। 20 साल इसलिए क्योंकि यहां पर लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा है।
उन्होंने अपने आप को जंजीरों में जकड़ कर यह संदेश दिया कि कैसे मलेरकोटला के लोग एक गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं।