उत्तर प्रदेश | जनपद बदायूं में विजयपाल पुत्र चिरंजीलाल कश्यप नि0 ग्राम बझेडा थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ ने थाना उपस्थित आकर तहरीरी सूचना दी कि उसके सरसो के खेत ग्राम बझेड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा श्री सुरैश चन्द्र गौतम मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँचे व मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया व दौराने पंचायतनामा की कार्यवाही वादी श्री अशर्फीलाल दिवाकर पुत्र श्री मुन्शीलाल निवासी ग्रा0 औरछी थाना फैजगंज बेहटा जि0 बदायूँ ने मौके पर आकर मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र मनवीर उम्र 22 वर्ष के रूप में करते हुए अपने पुत्र मनवीर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के सम्बंध में तहरीर
वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी गयी तथा विवेचना के दौरान वादी के ब्यान और मुखबिर की सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ की एक सुनील कुमार पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम पथरा थाना चन्दौसी जनपद सम्भल नाम का व्यक्ति घटना से पूर्व औरछी – फैजगंज बेहटा रोड पर खेड़ादास मोड़ से मृतक की मोटर साईकिल पर बैठ कर मृतक डा0 मनवीर के साथ उसके क्लीनिक खेड़ादास पर गया है । अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम पथरा थाना चन्दौसी जिला सम्भल उम्र 24 वर्ष को 16.00 बजे औरछी चन्दौसी के बीच से नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व मृतक डॉ0 मनवीर का मोबाईल फोन (OPPO) बरामद करते हुए गिरफ्तार किया।
बदायूं से इंतज़ार हुसैन की रिपोर्ट