बदायूं: पटेल चौक के सामने बुधवार को विधानसभा स्तरीय कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रहे एवम अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वालों को जेल भेज देती है।
उन्होंने उन्नाव, हाथरस की बेटियों व उनके घरवालों के साथ हुए अत्याचार के मामले का जिक्र किया। साथ ही कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे द्वारा लखीमपुर में किसानों की जीप से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके विरोध में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ितों से मिलने गईं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है।
इस बार वह कांग्रेस को जनादेश देने जा रही है। लल्लू ने कहा कि किसान रातभर जागकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। गोशालाओं में गाय मर रही हैं, लेकिन मुद्दा उठाया जाता तो सरकार जेल में डाल देती है। गन्ना किसान परेशान हैं, उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है। क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुमुद गंगवार ने कहा कि हर चार घंटे में प्रदेश में एक किसान आत्महत्या कर रहा है। महंगाई चरम पर है। गरीब अपना सिलिंडर नहीं भरा पा रहे हैं। किसानों का बीमा करने वाली गुजराती कंपनी के जरिए 28 हजार करोड़ का घोटाला किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने प्रतिज्ञा की है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 40 फीसद आरक्षण मिलेगा। प्रदेश में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
‘लडकी हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे से प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है। 32 सालों में प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, शहर अध्यक्ष असरार अहमद, आतिफ खान, सुरेश राठौर, सोमेंद्र यादव, महेश शर्मा, महासचिव राम रतन पटेल, बाबू चौधरी, राजवीर सिंह, विशेष कुमार कठेरिया, बाबू चौधरी, सुशीला कोरी, सुनीता सिंह, रजनी सिंह, नीलम तोमर, सुरभि ने कहा कि किसान रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं ।
गौशालाओं में गो वंश मर रहे हैं। लेकिन किसी के द्वारा यह मुद्दा उठाया जाता है तो सरकार उसे जेल में डाल देती है । जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधा इस अवसर पर चौधरी वफ़ाती मियाँ, राफत अली, महानंद पाल, जाबिर जैदी, जमाल, नेहा ठाकुर, आज़म अली, राम बहादुर कश्यप, मोरपाल सिंह, इदरीश, सूरज, लोधे, मुनेंद्र कनोजिया ने भी विचार व्यक्त किये सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।