Zindademocracy

नवाज़ुद्दीन सिद्द्की ने मुंबई में बनवाया अपने सपनों का घर, तैयार होने में लगे 3 साल, यहां देखें तस्वीरें चारों तरफ से सफेद रंग के इस घर में काफी बड़ा बरामदा, शानदार छत और ओपन एरिया मौजूद है।

मुंबई, महाराष्ट्र | नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनों का घर नहीं बल्कि महल बनवा लिया है। खरीद के बाद रेनोवेशन होकर तैयार होने में इस घर को पूरे 3 साल लगे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में जो अपना घर खरीदा है, वह सपनों का घर नहीं बल्कि सही मायनों में इसे सपनों का महल कहते हैं। मुज्फ्फरनगर, बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन के इस आलिशान घर की तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं। बॉलिवुड में एक दशक की पारी खेल चुके नवाजुद्दीन को अपने इस बंगले को रेनोवेट करने में करीब 3 साल का वक्त लगा है। बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन का यह नया घर उनके गांव बुढ़ाना वाले घर से इंस्पायर्ड है।

अपने इस नए घर का नाम नवाज़ भाई ने अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है। चारों तरफ से सफेद रंग के इस घर में काफी बड़ा बरामदा, शानदार छत और ओपन एरिया मौजूद है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending