संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद और पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़ने के लिए देश स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का कर्जदार रहेगा अनवर अनीश कांग्रेश बचाएगी संविधान आज जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद बदायूं की एक आवश्यक बैठक नूर पब्लिक स्कूल सहसवान पर आयोजित की गई जिसमें संविधान में समाजवाद और पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़े जाने की 44 वर्षगांठ पर स्वर्गीय इंदिरा जी के तस्वीर पर फूल पेश करके उनको खेराजे अकीदत पेश की।
इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं जनपद प्रभारी अनवर अनीश जी ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 3 जनवरी का जो दिन है वह ऐतिहासिक दिन है इस दिन 1976 को भारत देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने संविधान की प्रस्तावना में 42 बा संशोधन करके समाजवाद और पंथनिरपेक्ष शब्द को जोड़ा जो 3 जनवरी 1977 से लागू किया गया आज वंचित तबकों और अल्पसंख्यक वर्गों को जो भी अधिकार हासिल है।
वह इंदिरा गांधी जी के इस कदम की देन है आज भाजपा संविधान से इन्हीं शब्दों को हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेश इस साजिश को कभी सफल नहीं होने देगी इस मौके पर संगठन के जिला चेयरमैन चौधरी वफा तीमिया ने कहा कि इंदिरा गांधी की की बहुत दूरदर्शी सोच थी जो इस संविधान की प्रस्तावना में यह दो शब्द जोड़ें आज देश में फिरका परस्त लोग हुकूमत कर रही हैं जो इस देश में नफरत फैलाना चाहते हैं जगह-जगह मुस्लिम वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया जाता है।
सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सभी जाति धर्म वर्ग गरीब अमीर को साथ लेकर चलती है और समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हैं इस मौके पर सैयद जाबिर जैदी प्रदेश सचिव फहीम अहमद जिला महासचिव डॉ फैसल कादरी जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग अजीम कुरेशी अर्शी बेगम बाबर चौधरी कमरुल कुरेशी जावेद हुसैन अफजाल जम्मू मोहम्मद अजीम फायदा कादरी नगमा मैटर हजरत ए अली अर्पनाज राशिद भाई नासिर कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।