उत्तर प्रदेश | थाना दातागंज पुलिस द्वारा अवैध शराब की कार्यवाही के अन्तर्गत 500 लीटर अप मिश्रित कच्ची अवैध शराब , 2000 लीटर लहन मय खाम, 06 किलो यूरिया, 02 बड़े गैस सिलेंडर इंडेन, 01 मोटर साईकिल, 01 नाजायज रायफल 315 बौर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा, 03 शराब भट्टी मय शराब बनाने के उपकरण सहित 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।*
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा कच्ची देशी शराब बनाकर खारीद फऱोख्त करने वाले अपराध/ अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये थे । जिसके क्रम मे थाना दातागंज क्षेत्र के अपराधियों की सुरागरसी-पतारसी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.01.2022 को सघन चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन अभियान तथा अवैध शराब बनाने तथा बेचने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 500 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब खाम व 2000 लीटर से अधिक लहन मौके पर नष्ट किया गया, शराब बनाने के उपकरण व भट्टी तथा 06 किलोग्राम यूरिया तथा 02 गैस सिलेन्डर इंडेन तथा 01 मोटर साईकिल T.V.S Apache तथा 01 अवैध 315 बौर नाजायज रायफल मय 02 जिन्दा कारतूस के मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त मौके से भागने मे सफल रहा। अभियुक्त गणो के विरूद्ध स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त अभियुक्तगण से कड़ायी से पूछताछ करने पर अवगत कराया गया कि वे आगामी चुनाव में प्रयोग करने हेतु अवैध तरीके से अधिक मात्रा में शराब बना रहे थे जिसको आज दिनांक 15.01.22 थाना दातागंज पुलिस की सक्रियता व सूझबूझ से अवैध व नाजायज तरीके से बनाई व चलाई जा रही शराब व शराब भट्टियो का भण्डाफोड़ किया गया । उपरोक्त अभि0गणो को मा0 न्या0 के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण पंजीकृत अभियोग
1- गुड्डू पुत्र राजपाल नि0 ग्राम बिरियाडांडी थाना दातागंज जनपद बदायूं ।
a- मु0अ0स0 25/22 धारा 60(2) आबकारी अधि0, 272 भादवि
2- सर्वेश पुत्र गुरूपाल नि0 ग्राम बिरियाडांडी थाना दातागंज जनपद बदायूं ।
a- मु0अ0स0 26/22 धारा 60(2) आबकारी अधी0, 272 भादवि
3- सुनील पुत्र कुबरपाल नि0 ग्राम बिरियाडांडी थाना दातागंज जनपद बदायूं ।
a- मु0अ0स0 27/22 धारा 60(1) आबकारी अधी0, 272 भादवि
b- मु00अ0स0 29/22 धारा 3/25 आयुध अधी0
फरार अभियुक्तः-
1- मुन्ना पुत्र द्वारिका नि0 ग्राम बिरियाडांडी थाना दातागंज जनपद बदायूं ।
a- मु0अ0स0 28/22 धारा 60(2) आबकारी अधी0, 272 भादवि
बरामदगी माल –
1- 500 लीटर अप मिश्रित कच्ची अवैध शराब खाम
2- 2000 लीटर लहन
3- 06 किलो यूरिया
4- 02 बड़े गैस सिलेंडर इंडेन
5- 01 मोटर साईकिल TVS आपाचे
6- 01 नाजायज रायफल 315 बौर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा
7- 03 शराब भट्टी मय शराब बनाने के उपकरण सहित
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 कृष्णपालसिंह – थाना दातागंज , बदायूं
2. है0कां0 414 मलखान सिंह – थाना दातागंज , बदायूं
3. 1862 राहुल बंसल – थाना दातागंज , बदायूं
4. 1969 रोहित कुमार – थाना दातागंज , बदायूं
5. 1788 अमरनाथ – थाना दातागंज,बदायूं
6. कां0 1940 गजेन्द्र सिंह – थाना दातागंज,बदायूं ।
7. का0 C 1598 रोहित कासाना थाना दातागंज बदायूँ ।
उपरोक्त घटना के सफल अनावरण/बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार 10000/-से पुरुस्कृत किया गया ।